पड़ोसी के घर पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

भूपालपुरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सिल्वेस्टर को अवैध हथियार से फायरिंग एवं अपने पड़ोसी को डराने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार सिल्वेस्टर ने पड़ोसी पूरणमल जैन के घर पार्किंग विवाद को लेकर हवाई फायर किया था और जैन के परिवार को डराया धमकाया, घटना के बाद पीड़ित परिवार डर गया और रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की, जिस पर पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर स्वयं पुलिस ने सिल्वेस्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया.

भूपालपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में सिल्वेस्टर को नेगडिया टोल नाके के पास नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस टीम: राजेंद्र सिंह उप निरीक्षक, कांस्टेबल दिनेश कुमार, विजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सीताराम.

Related post