तस्करी कर उदयपुर लाई जा रही नशीली दवाइयां जब्त, 2 गिरफ्तार

 तस्करी कर उदयपुर लाई जा रही नशीली दवाइयां जब्त, 2 गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने तस्करी कर उदयपुर लाई जा रही कोडिन नामक नशीली दवाइयों की खेप को जब्त कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों को बलिचा पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया.जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बलिचा पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर आती एक स्विफ्ट कार को रुकवाया गया, जिसमे दो लोग सवार थे और कुछ कार्टन पड़े हुए थे, जिसके बार में पूछा तो दवाइयां होना बताया.

पुलिस द्वारा और जानकारी लेने पर जब संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो तुरंत औषधि नियंत्रण अधिकारी को बुलाया गया. जांच करने पर दस कार्टन में कोडिन दवाइयां मिली जो अफीम से बनाई जाती है एवं बिना चिकित्सीय परामर्श के यह दवाई बेचीं नहीं जा सकती.

पुलिस द्वारा दोनों आरोपी देबारी निवासी चतर सिंह, व डबोक निवासी बाबूलाल डांगी को एनडीएसपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. एवं उनके कब्ज़े से 1600 अवैध दवाइयां जब्त की गयी.

पुलिस टीम: रामावतार स.उ.नि, मनोहर लाल स.उ.नि, हेड कांस्टेबल भगवती लाल, गणेश सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, राजेश लाम्बा, राजेंद्र, सुनील कुमार.

Related post