12 जनवरी को होगा ‘इनवेस्ट उदयपुर’ का आयोजन

 12 जनवरी को होगा ‘इनवेस्ट उदयपुर’ का आयोजन
  • 3 हजार करोड़ के एमओयू-एलओआई पर होंगे हस्ताक्षर
  • इन्वेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर कलक्टर ने ली बैठक

उदयपुर, 15 दिसंबर। आगामी 12 जनवरी को उदयपुर शहर में अप्रवासी राजस्थानी औद्योगिक घरानों और उद्यमियों के सहयोग से लेकसिटी में निवेश के नए द्वार खुलने जा रहे हैं।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 12 जनवरी को होटल रेडिसन ब्ल्यू में इनवेस्टमेंट प्रमोशन समिट ‘इनवेस्ट उदयपुर’ का आयोजन किया जाएगा। इस समिट के दौरान लगभग तीन हजार करोड़ के निवेश के एमओयू और एसओआई पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार को इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेते हुए विभिन्न विभागों के प्रस्तावों की जानकारी ली। कलक्टर देवड़ा ने जिला उद्योग केन्द्र, रीको, चिकित्सा, खनन, पर्यटन, यूआईटी, नगर निगम, सिडबी सहित अन्य विभागों से इनवेस्टर समिट के दौरान होने वाले एमओयू और एलओआई की प्रगति जानी।कलक्टर ने जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू माली को एमओयू की मॉनिटरिंग के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।

इस कमेटी में एडीएम प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक, रीको सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल कर ज्यादा से ज्यादा निवेश प्रस्ताव तैयार करने और एमओयू को धरातल पर लाने की दिशा में समन्वित और सक्रिय होकर प्रयास करने को कहा।

बैठक में एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, निगम कमिश्नर हिम्मत सिंह बारहठ, आरएनटी प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल, एमबी अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मेडिकल टूरिज्म और पर्यटन में अपार संभावना

बैठक में आरएनटी प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल और एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने उदयपुर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने, इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस के क्षेत्र में अपार संभावना जताई।

जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू माली ने बताया कि इनवेस्ट उदयपुर समिट के तहत 12 जनवरी को जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा लगभग 900 करोड़ के 21 एमओयू, 1 एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) और 2 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा।

रीको के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 650 करोड़ के 15 एमओयू, 4 एलओआई व 5 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। यूआईटी द्वारा 1500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव तैयार होने की जानकारी दी गई।

नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ और पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने पर्यटन के क्षेत्र में पांच-छह निवेश प्रस्तावों से अवगत करवाया।

कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को इसी सप्ताह प्रोजेक्ट फाइनल करने और जो प्रस्ताव पाइपलाइन में है, उनके साथ एलओआई साइन करने के निर्देश दिए।

सिडबी, आरएफसी, नाबार्ड, जिला उद्योग केन्द्र और रीको के अधिकारियों ने ऋण योजनाओं, ब्याज सब्सिडी, मुख्यमंत्री उद्योग प्रोत्साहन सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।निवेश के लिए

हर कदम पर देंगे सहयोग: कलक्टर

कलक्टर देवड़ा ने निवेशकों और उद्यमियों के लिए राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति जानी। कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की उद्योगों के अनुकूल नीतियों का लाभ निवेशकों तक पहुंचे, और जिले में अधिक से अधिक निवेश हो इसके लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने चाहिए। उदयपुर जिले में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं।

इनवेस्टर समिट के माध्यम से जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार एमओयू से लेकर उत्पादन तक हर कदम पर सहयोग दिया जाएगा।

विभागीय योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। इनवेस्ट समिट में पांच करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव स्वीकार किए जाएंगे।

Related post