फर्जी कॉल सेन्टर का भंडाफोड़ – 11 गिरफ्तार, सभी आरोपी बाहर के

 फर्जी कॉल सेन्टर का भंडाफोड़ – 11 गिरफ्तार, सभी आरोपी बाहर के

शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कॉल सेंटर चलाकर विदेशी लोगो के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भाण्डाफोड कर तीन महिलाओं सहित कुल 11 लोगो को गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 13-14 दिसंबर की मध्यरात्रि को सेक्टर 14 स्थित अम्बर आर्बिट काॅम्पलेक्स पर दबिश दे कर फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरीकी नागरीकों व अन्य विदेषी लोगों के साथ आॅनलाईन ठगी करने के आरोप में तीन युवतीयों सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों के कब्जे से 11 कम्प्युटर, मोनीटर, सीपीयु, माउस, की-बोर्ड व हैडफोन, एक सेट मोडेम, राउटर जब्त किया गया हैं।

गिरफतार किये गये लोगों का विवरणः-

1. तरूण मिश्रा (33)निवासी गांव माच अक्षय काॅलोनी नियर मरूधर होटल माउण्ट आबू पुलिस थाना माउण्ड आबू जिला सिरोही.

2. विषाल ( 25 वर्ष) निवासी प्रिति बिल्डिंग सी 46 माउण्ड मेरी स्टेप्स बान्द्रा वेस्ट पुलिस थाना बान्द्रा मुम्बई.

3. अयाज कुरेषी (20) निवासी प्लोट नम्बर 35 रूम नं 54 गेट नं.6 मालवानी मलाड़ पुलिस थाना मालवानी वेस्ट मुम्बई.

4. फैजान कुरेषी (21) निवासी प्लोट नम्बर 24 रूम नं 97 गेट नं.6 ओल्ड कलेक्टर कम्पाउण्ड मालवानी मलाड़ पुलिस थाना मालवानी वेस्ट मुम्बई.

5. केषव साण्डेलिया ( 28) निवासी मकान नं 364 जी चिराग दिल्ली थाना मालवीय नगर न्यू दिल्ली.

6. समीर भट्ट (25) निवासी निर्मल नगर पुलिस स्टेशन नियर राम मन्दिर रूम नं 5 पंजाबी बिल्डिंग खार ईस्ट पुलिस थाना खार मुम्बई.

7. अपर्णा देसाई (21) वर्ष निवासीहपकरणी पीएस कद्रा कारवार पोस्ट भेरा जिला उत्तर कन्नड़ (उत्तर कन्नाड़ा).

8. ओस्टेन (25) निवासी के 303 स्टार रेजिडेन्सी एवर शाईन सीटी वसाई ईस्ट पुलिस थाना पालघर मुम्बई.

9. अब्दुल रहमान शेख (21) वर्ष निवासी प्लोट नम्बर 25ए रूम नं 10 गेट नं. 6 ओल्ड कलेक्टर कम्पाउण्ड मालवानी मलाड़ पुलिस थाना मालवानी वेस्ट मुम्बई.

10. आलिया खान (20) निवासी बी विंग 001 तुलसीटावर सेक्टर 8 मालवनी महाड़ा पुलिस थाना मालवानी वेस्ट मुम्बई.

11. तेजस्वीनी यषी (20) निवासी वसाई वेस्ट कृष्णा टाउन षिप मनोज बिवींग रूम नं 203थाना माणिक पुर जिला पालघर मुम्बई.

सभी आरोपी फरार्टेदार अंग्रेजी भाषा अमेरीकन लहजे में बोलकर अमरीकी नागरीको अमेज़न पर फर्जी बुकिंग के संबधीत बातो को पुछ कर उनको डरा घमकाकर उनसे गुगल पे कार्ड द्वारा ठगी कर रूपये ऐंठने का काम करते हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ में इन लोगों द्वारा क्लाउडबेस डायलर से किसी भी अमरीकी नागरीक के व्हाईट पैजेज वैबसाईट पर उपलब्ध मोबाईल नम्बर पर कॉल करके टैक्नीकल सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से लोगों से गुगल पे व कार्ड का भय दिखाकर के चार्जेज उनकी वैबसाईट पर डालने के लिऐ कह कर उन लोगों से राशि जमा करवाते थे।

टीमः- रामावतार स.उ.नि., हेड कांस्टेबल भगवतीलाल, गणेश सिंह, राजेश लाम्बा, दिनेश सिंह, राजेन्द्र, घनश्याम सिंह, निषा महिला कानि

Related post