बीलीव हप्पेनिंग्स को मिला बेस्ट वेडिंग प्रपोजल प्लानर अवार्ड

 बीलीव हप्पेनिंग्स को मिला बेस्ट वेडिंग प्रपोजल प्लानर अवार्ड

उदयपुर की प्रपोजल एवं डेट प्लानिंग कंपनी बीलीव हप्पेनिंग्स (Believe Happenings) को बेस्ट वेडिंग प्रपोजल प्लानर का अवार्ड मिला है.

यह अवार्ड भारत का जानेमाने वेडिंग पोर्टल “वेडिंगसूत्रा” के द्वारा मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया.

बीलीव हप्पेनिंग्स के योगेश सचदेव ने बताया कि वे 2015 से वे उदयपुर में वेडिंग सम्बंधित इवेंट्स प्लान करते आये है, उन्हें वेडिंग सूत्रा द्वारा बेस्ट वेडिंग प्रपोजल प्लानर, एग्ज़िक्युशन एंड मैनेजमेंट में यह अवार्ड मिला.

इस सफ़लता पर बीलीव हप्पेनिंग्स की मिति गोदावत ने बताया कि वे उदयपुर की इकलौती कंपनी है जिसे वेडिंग सूत्रा द्वारा इस वर्ष सम्मानित किया गया. मिति बताती है, “हम विवाह के अटूट बंधन से पहले के ख़ास पलो को अपनी इनोवेटिव एप्रोच से संजोने की कोशिश करते है.”

Related post