किक बॉक्सिंग में शहर के 13 खिलाड़ी करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

 किक बॉक्सिंग में शहर के 13 खिलाड़ी करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

उदयपुर। पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 21 से 25 दिसंबर तक होने जा रही जूनियर व कैडेट वर्ग की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के 13 खिलाडी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

उदयपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि हाल ही नवम्बर माह में उदयपुर में सम्पन्न हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत इन खिलाड़ियों ने राज्य टीम में अपनी जगह बनाई.

चौधरी के अनुसार अलग अलग भार व आयु वर्ग के अनुसार बालक वर्ग में दिशान खंडेलवाल (पॉइंट फाइट, 24 किग्रा), मनन खंडेलवाल (किक लाइट, 42 किग्रा), पार्थ अग्रवाल (किक लाइट, 52 किग्रा), अहद अहमद (पॉइंट फाइट, 57 किग्रा), गगन अग्रवाल (किक लाइट, 47 किग्रा), भव्य श्रीमाली (पॉइंट फाइट,-69किग्रा), दिविज सौलंकी (पॉइंट फाइट, 69 प्लस किग्रा), हर्ष जैन (किक लाइट, 63 किग्रा), अनमोल खत्री (किक लाइट, 84 किग्रा), भावेश चौधरी (किक लाइट,म्यूजिकल फॉर्म 63 किग्रा से कम) व बालिका वर्ग में चार्वी अग्रवाल (पॉइंट फाइट, किक लाइट, म्यूजिकल फॉर्म, 46 किग्रा), हर्षी जैन (पॉइंट फाइट, किक लाइट, म्यूजिकल फॉर्म, 50 किग्रा) व पूर्वा श्रीमाली (किक लाइट, 55 किग्रा) ने राजस्थान टीम में जगह बनाई.

उदयपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन पुष्कर चौधरी व अध्यक्ष डॉ हीरेन्द्र कटारिया ने सभी खिलाड़ियों के चयन होने पर शुभकामनाएं दी।

Related post