हाईवे पर टैंकरो से अवैध केमिकल चोरी करते 2 डीटेन

 हाईवे पर टैंकरो से अवैध केमिकल चोरी करते  2 डीटेन

अवैध केमिकल को टैंकर से चुरा कर बेचने के मामले में पुलिस ने दो लोगो को डीटेन किया है, एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान कर ली गयी है.

पुलिस थाना डबोक एवं जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में डबोक थानान्तर्गत गुडली इंडस्ट्रियल एरिया में 12 दिसम्बर की रात भेरुनाथ होटल की पार्किंग में एक टैंकर से एलबीए नामक केमिकल चोरी किया जा रहा था. सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी तो एक संदिग्ध मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने टैंकर चालक रमेश व सुनील दोनों पंचमहल गुजरात निवासी है को डीटेन किया है. फरार हुए व्यक्ति की पहचान राजू निवासी खेमली के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार मौके से एल बी ए केमिकल से भरा ड्रम, पाइप, वज़न करने का एलेक्टोनिक कांटा आदि सामग्री मिली जिसे जब्त कर दिया गया है. एलबीए केमिकल से डिटर्जेंट एवं साबुन बनाया जाता है.

पुलिस ने बताया कि राजू नमक संदिग्ध केमिकल टेंकरों से ड्राईवर के साथ मिल कर केमिकल चुरा कर बेचता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है.

डबोक थाना टीम: लक्षमण लाल स ऊ नि, कांस्टेबल कृष्ण कुमार एवं रमेश जिला स्पेशल टीम: दलपत सिंह (प्रभारी निरीक्षक), इतवारी लाल स.उ.नि, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, रामनिवास, एवं फ़िरोज़.

Related post