Digiqole Ad Digiqole Ad

नगर निगम के जेईएन को 2000रु रिश्वत लेते पकड़ा

 नगर निगम के जेईएन को 2000रु रिश्वत लेते पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर द्वारा नगर निगम के जेईएन को मौका रिपोर्ट सही बनाने के एवज में 2000रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया.

जानकारी के अनुसार परिवादी नीमच माता स्कीम निवासी लोकेश रेगर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा बनवाने के आवदेन करने के उपरांत अपने भवन की मौका रिपोर्ट के लिए निगम के जेईएन शिवम् भट्ट के पास गए, आरोपी जईएन ने मौका रिपोर्ट बनाने के एवज में पहले 1000रु रिश्वत लिए फिर 2000रु और मांगे.

परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कार्यवाई जिसका सत्यापन करने के बाद ट्रेप कार्यवाही की गयी जिसपर आज निगम परिसर में ही आरोपी जईएन को 2000रु लेते रंगे हाथो पकड़ा गया.

एसीबी टीम: हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक एसीबी, पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र, मुनीर मोहम्मद, लाल सिंह, कारन सिंह, कांस्टेबल मांगीलाल, टिकाराम, लक्षमण सिंह,

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *