हाथीपोल पुलिस की कार्यवाही : छात्र को चाकू से हमला कर लूटपाट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 हाथीपोल पुलिस की कार्यवाही : छात्र को चाकू से हमला कर लूटपाट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • शातिर बदमाश प्रवीण सिंह उर्फ़ टाइगर के खिलाफ 10 से अधिक मामले
  • इन्स्टाग्राम से ऑपरेट करता है गैंग
  • खुद के पास मोबाइल नहीं रखता

हाथीपोल थाना पुलिस ने स्वरूप सागर क्षेत्र में एक छात्र के साथ चाकूबाजी कर लूटपाट करने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण सिंह उर्फ़ टाइगर के खिलाफ उदयपुर के विभिन्न थानों में करीब 10 मामले लूटपाट व मारपीट के दर्ज है.

हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि दिनांक 9 सितम्बर को प्रार्थी अनिकेत निवासी सुखेर ट्यूशन के बाद रेलवे कॉलोनी स्वरुप सागर होते हुए अपने घर जा रहा था तभी एक बाइक पर तीन लड़के आये और अनिकेत को रोक उससे उसका मोबाइल छीन लिया, जब अनिकेत ने विरोध किया तो एक लड़के ने चाकू से अनिकेत के जांग पर मारा जिससे वह घायल हो गया. हमला कर तीनो बदमाश वहां से भाग गए. एक राहगीर ने अनिकेत को अस्पताल पहुँचाया.

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने प्रकरण में अज्ञात अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये। जिस पर ठाकुर चद्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल मय टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई.

तकनीकी सहयोग व आसूचना के आधार पर आरोपी प्रवीण सिहं उर्फ टाइगर पिता फतह सिहं को अली पुरा, आयड नदी के पास से डिटेन किया गया। अभियुक्त ने पुछताछ में उक्त घटना करना स्वीकार किया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त प्रवीण सिंह के खिलाफ उदयपुर के विभिन्न थानों में करीब 10 प्रकरण लूटपाट व मारपीट के दर्ज है। यहाँ तक कि वह पकडे जाने के डर से मोबाईल फोन भी नही रखता है।

वारदात करने के बाद वह राह चलते लोगो के फोन से अपने गुर्गो को फोन कर मिलने की जगह बता मौके से गायब हो जाता है व स्वय की इंस्टाग्राम आईडी को मौके पर कोई व्यक्ति मिलता है तो उसको विश्वास में लेकर उसके मोबाइल से लॉग इन कर साथी अभियुक्तों को जो भी मैसेज पहुचाना होता है वह भेजकर आईडी बदं कर देता है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में हाथीपोल थाने के कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, हेमेन्द्र सिहं व धर्मपाल की मुख्य भूमिका रही

टीम सदस्यः- थानाधिकारी योगेश चोहान, उम्मेदी लाल उ.नि., हेड कांस्टेबल निसार मोहम्मद, मोहम्मद अतहर, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल, हेमेन्द्र सिहं.

Related post