लेकसिटी ओपन संडे कप शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
दक्षिता व जैनिल बने विजेता
एमडीएस स्कूल व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चैस, इंडियन चैस स्कूल की मेजबानी में चैस इन लेकसिटी के तत्वाधान में लेकसिटी ओपन संडे कप शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे संपन्न हुई ।
प्रतियोगिता में ग्रुप बी में दक्षिता कुमावत व ग्रुप-ए में जेनिल परमार विजेता बने। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सुवालका, लव देव बागड़ी, देवेंद्र माली, नीरज जैन, व पूर्व सचिव जिला शतरंज संघ उदयपुर चंद्र प्रकाश भट्ट द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह व नगद पुरूस्कार प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक निलेष कुमावत व मनीष चण्डालिया ने बताया कि अंडर 05 उत्कर्षा शेखावत अंडर 07 , कियाना परिहार, मोनिषका साहू, अगस्त्य शर्मा, विदित कावड़िया, रिदान जैन अंडर 09 परम वादवानी, मितान शर्मा, विवान पाराशर, मानव तोतला, राजेश्वरी राठौड़, नक्श माली, अंडर 11 श्रेयांश पूरी, धैर्य चौधरी, दर्स राठी, अंकित श्रीमाली, तनुज चौधरी, चाबी माहेश्वरी, अंडर 13 आयुष भोजक, मेहुल पालीवाल, दर्शील चित्तौड़ा, अनिरुद्ध साहू, रविंद्र जैन, ,शिखर करण, अंडर 15 वृषांक चौहान, सहदेव सिंह जाला, महर्षि जोशी, वैशाली मिश्रा, युवल परमार, सार्थक पंचाल, अंडर 17 यजत व्यास, ध्रुव कॉलनी, प्रखर महेश्वरी, पुनीत परमार, तन्मय नलवाया, धैर्य पोखरना, अंडर 19 जितेन पटेल, लविषा जैन, लक्षिता शक्तावत, खुशी मिश्रा, व सीनियर वर्ग में आयुष जैन, दिव्यांशु बाबेल, हेमेंद्र सिंह, नीरज सिंह, उज्जवल सोनी, दिशा सिसोदिया विजसी रहें।
इस अवसर पर चंद्र प्रकाश भट्ट ने कहा कि शहर में आयोजित शतंरज टुर्नामेन्ट के कारण शहर की प्रतिभायंे निखर कर सामनें आयेगी।