Digiqole Ad Digiqole Ad

एप्पल आईफ़ोन का एम्प्लोयी बता ठगे 1.76 करोड़ रूपये

 एप्पल आईफ़ोन का एम्प्लोयी बता ठगे 1.76 करोड़ रूपये

अपने आपको आईफोन (एप्पल) का सॉफ्टवेर इंजिनियर बता सस्ते में आईफ़ोन दिलाने के वादा कर एक व्यक्ति द्वारा 1,76,97,365 रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. हाथीपोल थाना पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार उदयपुर निवासी डॉ गौतम ने हाथीपोल थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जुलाई 2021 में वे अपने भाई से मिलने बंगलौर गए जहाँ उनकी मुलाकात अक्षय पाटिल नाम के व्यक्ति से हुई जिसने आपने आपको एप्पल कंपनी का एम्प्लोई बताया. और कंपनी द्वारा आईफ़ोन 30 से 40 प्रतिशत कम में दिलाने की बात कही, साथ ही इस काम में निवेश करने को कहा जिससे कम दाम में आईफोन सीधा कंपनी से खरीद कर वे मार्केट में बेच मुनाफा कमा सकते है.

अभियुक्त की बातो में आकर डॉ गौरम ने सबसे पहले 2 लाख रूपये भेजे फिर जैसे जैसे अभियुक्त ने कहा वे पैसे उसके खाते में डालते गए पर तब तक कोई मोबाइल फ़ोन डिवाइस उन्हें नहीं मिला. जब पूछा तो अभियुक्त ने यू.एस में प्रॉब्लम चल रही है कह कर टालता रहा. यहाँ तक कि डॉ गौतम ने अपने दोस्तों से भी 40 लाख रूपये निवेश करवा दिए.

डॉ द्वारा बार बार फ़ोन के बारे में पूछने पर आरोपी ने कहा कि “आप एप्पल स्टोर से फ़ोन खरीद लो उसके जो भी रूपये लगेंगे मैं आपको कंपनी से रिफंड करवा दूंगा.” आरोपी की बातो पर विश्वास कर डॉ गौतम ने कुल 322 मोबाइल फ़ोन एवं डिवाइस खरीद लिए पर जब कोई पैसा रिफंड नहीं हुआ तो बंगलौर स्थित एप्पल ऑफिस में जा कर पता किया तो पता चला कि इस नाम का कोई एम्प्लोयी कंपनी में कार्यरत नहीं है.

डॉ गौतम ने उदयपुर में हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने टीम घठित कर अभियुक्त की तलाश शुरू की. उदयपुर पुलिस ने बंगलौर कर्नाटक जा कर अभियुक्त अक्षय पाटिल निवासी पद्मावती टेम्पल, उधार बुदरुक, पुलिस स्टेशन काग्वाड़ बेलगाँव कर्णाटक हाल फ्लैट न 501 वैष्णवी अपार्टमेंट, एस एम् रोड बेंगलुरु को गिरफ्तार किया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रार्थी को विश्वास में ले कर एप्पल कंपनी का कर्मचारी बता धोखाधड़ी की

पुलिस टीम: दलपत सिंह स उ नि, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, कांस्टेबल विनोद गुर्जर, हेड कांस्टेबल साइबर सेल गजराज सिंह

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *