यूक्रेन से उदयपुर संभाग के 20 विद्यार्थी सकुशल पहुंचे
मंगलवार को यूक्रेन में एमबीबीएस में अध्ययनरत उदयपुर संभाग के 20 विद्यार्थी सकुशल पहुंचे, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया.
आज सुबह 8.30 बजे दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर पहुंचे विद्यार्थियों में डूंगरपुर से नंदिनी कलाल,नौशीन मकरानी, ईशा पंड्या, हितेश पंचाल, रिया व्यास, प्रांजल जैन, खुशबू जैन, भव्या जोशी, बांसवाड़ा से युधिष्ठिर व्यास, गढ़ी से इंद्रजीतसिंह राजपुरोहित, जतिराज सिंह चुंडावत, अंजलि रावल, वर्तिक कुमार, बागीदौरा से गौरव पंचाल सागवाड़ा से हिया दीक्षित, चेस्टा शुक्ला, उदयपुर के खेरवाड़ा से नेहा पटेल, सायरा से शक्ति सिंह, उदयपुर के रिदम जोशी और नाथद्वारा के गजराज सिंह शामिल है।
विद्यार्थियों को रिसीव करने खुद जिला कलक्टर ताराचंद मीणा डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। कलक्टर मीणा व एडीएम सिटी अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों के सकुशल उदयपुर पहुंचने पर स्वागत किया और यहां पर उनसे बात की। इस मौके पर भींडर एसडीओ रमेश सिरवी मौजूद थे।
कलक्टर मीणा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को सरकारी वाहनों के माध्यम से उनके घर तक भी पहुंचाया गया।
यह था मुख्यमंत्री का फैसला:
यूक्रेन में फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के हालात के दौरान विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने दिल्ली, मुंबई तथा अन्य एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को-ओर्डिनेट करेगा।