रीट परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी: 5 लाख में तय हुआ था सौदा

 रीट परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी: 5 लाख में तय हुआ था सौदा

हिरणमगरी थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा देते 1 फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण के मुख्य अभियुक्त ने डमी परीक्षार्थी एवं मूल परीक्षार्थी की मुलाकात करवा 5 लाख रूपये में सौदा तय करवाया था।

नकल गिरोह की रोकथाम के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा दिये गये निर्देषो की पालना में ठाकुर चन्द्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर एवं शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में डीएसटी टीम दिलीपसिंह पु.नि. मय टीम एवं पुलिस थाना हिरणमगरी की टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा मुखबीर एवं अन्य स्त्रौत से जानकारी मिली कि सेक्टर 4 स्थित एक परीक्षा केंद्र में डमी / फर्जी परीक्षार्थी बैठा है. जिसपर टीम ने महावीर जैन विधालय संस्थान से. 4 हिरणमगरी उदयपुर परीक्षा केन्द्र पहुंच संजय पारगी पिता लालूराम पारगी निवासी काली मगरी बांसवारी पोस्ट ढीमरी थाना झाडोल की जगह पर बैठे फर्जी परीक्षार्थी किषनाराम पिता हरिराम निवासी सेवडी थाना बागोडा जिला जालोर को डिटेन किया गया

पूछताछ में अभियुक्त किषनाराम ने बताया कि उसके साथी सुरेष बिष्नोई एवं श्रवण की सहायता से उक्त परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बन बैठा है ।

फर्जी परीक्षार्थी किषनाराम को परीक्षा हाॅल में पर्यवेक्षक द्वारा चैकिंग के दौरान भी प्रवेष पत्र एवं आधारकार्ड के फोटो में मिलान नही होने से पर्यवेक्षक द्वारा वचन पत्र भी भरवाया गया।

पुलिस ने बताया कि परीक्षा में बैठने से पूर्व प्रकरण के मुख्य अभियुक्त सुरेष बिष्नोई द्वारा डमी परीक्षार्थी/अभियुक्त किषनाराम एवं मूल परीक्षार्थी संजय पारगी की मुलाकात भी करवाई तथा 5 लाख रूपये में सौदा करवाया।

पुलिस फरार अभियुक्त सुरेष बिष्नोई एवं श्रवण बिष्नोई की तलाश कर रही है.

टीम:- हिरणमगरी थानाधिकारी राम सुमेर, डीएसटी के निरीक्षक दिलीप सिंह, मिश्रीलाल सउ नि, डीएसटी से हेड कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल लोकेश, डालचंद, रामनिवास, प्रह्लाद, करतार सिंह, हिरणमगरी थाने से हेड कांस्टेबल वसनाराम, कांस्टेबल हेमंत व आनंद सिंह.

Related post