कराटे में उदयपुर के खिलाडियों ने जीते 7 गोल्ड
उदयपुर के खिलाडियों ने राष्ट्रिय लेवल पर मार्शल आर्ट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड मैडल जीते है.
मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी की सह निदेशिका सेंसेई रुक्मणि लोहार ने बताया कि हाल ही में तेलंगाना के वारंगल में दी एसोसिशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एव स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित छठे नेशनल यूथ गेम्स एवं स्पोर्ट्स आयिजित हुए जिसमें कराटे की विभिन्न भार वर्ग व आयु श्रेणी खिलाड़ियों द्वारा बेहतेरीन प्रदर्शन किया गया
प्रतियोगिता में रेंशि मांगीलाल सालवी के नेतृत्व में अंजना वैष्णव, नयन पंडवाला, जतिन पटेल, भास्कर लोहार, विजयंत गढ़वाल, रुद्र खारोल, कुणाल सिंह ने कराटे की कुमिते प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
उदयपुर लौटने पर विभिन्न संगठनों द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।