स्कूल गेम्स में खेलेंगे एकेडमी के 26 खिलाड़ी

 स्कूल गेम्स में खेलेंगे एकेडमी के 26 खिलाड़ी

उदयपुर. अभिनव स्कूल गायरियावास स्थित आरसीकेके मार्शल आर्ट्स एकेडमी के 26 खिलाड़ी जिला स्तरीय स्कूल गेम्स के कराटे व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक व संस्थापक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ी उदयपुर के अलग अलग स्कूल

का प्रतिनिधित्व कर रहे है। अलग अलग आयु व भाग वर्ग में कराटे प्रतियोगिता में जयल जैन, दिशान खंडेलवाल, निश्चय चौहान, पार्थ प्रताप, कनिष्क पालीवाल, हितेन पालीवाल, गगन अग्रवाल, पुनीत मेनारिया, भव्य श्रीमाली, ललाटाक्ष सोनी, करण मेनारिया, हिमांगी शाह, नेत्रा श्रीमाली, दिशा

मेनारिया, चार्वी अग्रवाल, प्रियांशी कुंवर और हर्षी जैन भाग लेंगे। इसी प्रकार बॉक्सिंग प्रतियोगिता की अलग अलग आयु व भार वर्ग में पूर्वा श्रीमाली, मनन खंडेलवाल, गौरव नागदा , कुलदीप राठौड़, कनिष्क अहारी, बंसी पारगी, देवेंद्र सिंह

दिविज सोलंकी व भावेश चौधरी भाग लेंगे। चौधरी के अनुसार हाल ही सम्पन्न 14 वर्ष तक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में एकेडमी के मुक्केबाज नयनदीप राठौड़ (द स्कॉलर्स एरिना) ने स्वर्ण पदक जीता था।

Related post