सालवी राष्ट्रीय कराटे खेल प्रभारी बने
उदयपुर. लेक सिटी मेवाड़ के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता व मार्कोस मार्शल आर्ट एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक रेंशी मांगीलाल सालवी राष्ट्रीय कराटे खेल प्रभारी बने हैं. मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी की सह संस्थापिका सेंसेई रूक्मणी लोहार ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रेंशी मांगीलाल सालवी को दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा कराटे खेल का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है. भारतीय एसोसिशन के जनरल सेक्रेटरी दुलीचंद मेश्राम ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा होने वाली कराते खेल प्रतियोगिताएं सालवी की देख रेख में होगी.