प्रतापगढ़ महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार

 प्रतापगढ़ महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. प्रतापगढ़ में गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का शर्मसार करने का मामला शुक्रवार को सामने आया. इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने देर रात ट्वीट करते हुए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को प्रतापगढ़ भेजा. दिनेश एमएन के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल मामला 31 अगस्त का बताया जा रहा है. इसका वीडियो शुक्रवार शाम को वायरल हुए जिसके बाद हड़कंप मच गया. रात को ही प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद रात में ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सुबह दिनेश एमएन पहुंचे और जांच कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.

घटना के बाद भाजपा ने भी विरोध किया. भाजपा की तरफ से रैली निकाली गई और कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन भी दिया गया. वहीं सीएम अशोक गहलोत भी धरियावद पहुंचे और उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की. गर्भवती महिला के आने वाले बच्चे के नाम पर 10 लाख रुपए की एफडी और नौकरी देने की घोषणा की.

सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले को अमानवीय बताया और निंदा की. उन्होंने यह भी कहा की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है. इसलिए एडीजी क्राइम को तुरंत वहां भेजा गया. सख्त कार्यवाही होगी.

Related post