बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 1 दर्जन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

 बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 1  दर्जन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

उदयपुर की गोवर्धन विलास पुलिस और टीडी पुलिस थाना टीम ने संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए  मोटरसाइकिल चोरी की गैंग का पर्दाफाश किया, वारदात में लिप्त तीन अपचारियो को डीटेन किया गया है साथ ही लगभग एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा दुपहिया वाहनों की बढती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त वृताधिकारी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था।

जिस पर कुंदन कांवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयपुर के सुपरविजन में श्री जितेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में गोवेर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह चैहान व तिड़ी थानाधिकारी गोपाल कृ़ष्ण के नेतृ़त्व में अलग अलग टीम गठीत गई.

पुलिस ने बताया कि शनिवार दिनांक 30.04.2022 को आसुचना के आधार पर दोनों टीमों ने पुलिस थाना टीडी सर्कल में बोरीकुंआ क्षैत्र में संयुक्त कार्यवाही करते हुए चोरी की एक मोटरसाईकल के साथ तीन लडकों को डीटेन किया. पूछताछ में युवको ने मोटरसाईकल को सेक्टर 14 से अपने साथी मुकेश मीणा के साथ मिलकर चोरी करना बताया।

अपचारियों ने पूछताछ में अपने फरार साथी मुकेश निवासी खेड फला, चणावदा पुलिस थाना परसाद हाल नाल फला टीडी व उसकी गैंग के अन्य फरार साथी सुरेश निवासी रायणा थाना ऋषभदेव के साथ मिलकर उदयपुर जिले के गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, सुरजपोल, घंटाघर, अम्बामाता, सविना, सराडा व अन्य थाना क्षैत्रों से लगभग दो दर्जन से ज्यादा दुपहीया वाहन चोरी करने की वारदातें करना स्वीकार किया है।

पुलिस द्वारा अपचारियो की निशादेही से उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा चुराई गई कुल 12 मोटरसाईकल अलग-अलग स्थानों से बरामद की गई है।

चुराई गई मोटरसाइकिलों के विवरण इस प्रकार है

No.Reg No.Chassis No.Engine No.Company
1RJ27SX8733MBLHA10ARC9L00421HA10ELC9L12078SPLENDER PLUS
2RJ27AS5655MBLHA10ARDHD00853HA10ELDHD02643fSPLENDER PRO
3HA10EGB9L07518fSPLENDER PRO
4RJ27WS2402MBLHA10BFF4H04993HA10ERF4H04131fSPLENDER PRO
5RJ27VS8077MD2A55FZ7FCD32658JLZCFD26076PULSAR RS 200
6RJ27BE2378MBLHAR082H4B03762HA10AGH4B04260SPLENDER PLUS
7RJ27SB806806E16C6512406E15M64506SPLENDER PLUS
8MBLHA10ALCHM02396HA10EJCHM23962SPLENDER PLUS
9 MBLHA10AMDHG22628HA10EJDHG49495fSPLENDER PLUS
10RJ27SR9160 HA10EDBCA41800PASSION PRO
11RJ27SZ0670MD625NF16C3N63590OF1LC1148426STAR CITY
12DL4SCK6776MBLHA10CGGHE86538HA10ERGHE61627SPLENDER PLUS

पुलिस द्वारा अनुसन्धान में सामने आया कि मुकेश मीणा व उसका साथी सुरेश मीणा गैंग के लीडर है। जो अक्सर गैंग में नये लडकों को मौज-मस्ती का लालच देकर जोडते रहते हैं। मुकेश मीणा व सुरेश मीणा के निर्देश पर अपचारी अपने गांव से उदयपुर शहर जाते व शहर की आवासीय क्षैत्र में दिन के समय घूम कर रैकी करते व मौका पाकर मास्टर चाबी के प्रयोग से दुपहीया वाहन चोरी कर तंग गलीयों से होते हुए ग्रामीण क्षैत्र टीडी व परसाद की तरफ आ जाते थे।

अभियुक्त चुराये गये वाहनो को औने-पौने दामों में बेच देते थे। 

इसी कर्म में चोरी के वाहन खरीदने वाले 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान शांती लाल मीणा (19) निवासी भुआलियां फला परसाद थाना परसाद, सुनील मीणा (19) निवासी नवासी भुआलियां फला परसाद थाना परसाद जिला उदयपुर

पुलिस टीमः-

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह चैहान के नेतृत्व में भगवती लाल सउनि,  हेड कांस्टेबल गणेश सिंह व  कांस्टेबल दिनेश सिंह.

टीडी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में चन्दु लाल सउनि,  हेड कांस्टेबल कालु लाल,  कांस्टेबल नरेन्द्र जाखड, भुपेन्द्र सिंह, मनीष गोदारा, शांति लाल, मुकेश कुमार, रविशंकर, शंकर पुरी.

Related post