विप्र ट्रेड फेयर में पहले दिन उमड़ी भीड़, जॉब के साथ उत्पादों की खरीद-फरोख्त बढ़ी

 विप्र ट्रेड फेयर में पहले दिन उमड़ी भीड़, जॉब के साथ उत्पादों की खरीद-फरोख्त बढ़ी
  • एचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं मिराज ग्रुप के वाइस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल ने किया शुभारंभ
  •  मेडिकल एवं एज्यूकेशन हब रहा आकर्षक का केंद्र

उदयपुर। परशुराम जंयती के मौके पर आयोजित होने वाले विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दो दिवसीय ट्रेड फेयर की शुरूआत शनिवार को सुबह सवा 11 बजे हुई । पहले दिन 100 से अधिक स्टॉलों पर बड़ी तादाद में भीड़ रही। उत्पादों की खरीद-फरोख्त के साथ व्यापारी आपसी मेल-मिलाप बढ़ाते नजर आए।

विक्की के राष्ट्रीय सचिव के.के शर्मा ने बताया कि विप्र व्यापारियों को बेहतर मंच उपलब्ध हो इस उद्देश्य के साथ आयोजित होने जा रहे ट्रेड फेयर को शुभारंभ 30 अप्रैल शनिवार को सुबह सवा 11 बजे फतह स्कूल ग्राउंड उदयपुर में हुआ।

शुभारंभ एचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं मिराज ग्रुप के वाइस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल ने किया।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ये सोच काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड फेयर का सबसे अधिक फायदा कोराना में हतोत्साहित व्यापारियों को होगा। मेवाड़ ने ये भी कहा कि समाज ने महिलाओं को सशक्त बनाने और युवाओं को रोजगार देने का प्रयास अपने आप में अनुकरणीय है।

मिराज गु्रप के वाइस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल ने कहा कि विप्र ट्रेड फेयर अपने आप में अनुकरणीय है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

ट्रेड फेयर समापन 1 मई रविवार रात 9 बजे होगा। विक्की के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया ने बताया कि जॉब फेयर में पहले दिन 500 से अधिक आवेदन आए जिनको एक महीने में रोजगार दिया जाएगा।

इस दौरान मिराज मल्टीकलर के के. जी शर्मा, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, मुंबई के प्रमुख व्यवसायी एस. एन श्रीमाली, प्रमुख व्यवसायी ललित पानेरी, विक्की के जिला महामंत्री दिनेश चौबीसा, विप्र ट्रेड फेयर के चेयरपर्सन लोकेश त्रिवेदी, विप्र ट्रेड फेयर के कॉ-चेयरपर्सन गिरिश शर्मा, सुरेश पालीवाल, अभिजित शर्मा, प्रिंस चौबीसा, कुलदीप जोशी, दिलीप शर्मा, अभिषेक पालीवाल आदि मौजूद थे।

लक्ष्यराज सिंह ने अतिथियों के साथ स्टॉल पर जाकर ली जानकारी

मेले में विप्र व्यापारियों को बेहतर मंच दिया गया। आमजन का प्रवेश निशुल्क रहा। के. के शर्मा ने बताया कि विप्र ट्रेड फेयर में 100 से अधिक स्टॉलों पर एग्रीकल्चर, माइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक, लघु उद्योग, फर्नीचर, मार्बल व्यवसायियों ने अपने उत्पादों का डिस्पले किया। मेले में आने वाले लोगों को एक निश्चित उपहार कृष्णा मार्कटिंग की ओर से दिया गया।

इधर, बच्चों के खेलने से लेकर मनोरंजन एवं खाने-पीने आदि की सुविधा उपलब्ध रही। इस मेले में मुख्य आकर्षक का केंद्र एजुकेशन हब और मेडिकल हब होगा जिसमें शिक्षा और मेडिकल से जुुड़ी जानकारी उपलबध होगी। साथ ही जॉब के लिए भटकने वाले विप्र युवाओं का रजिस्ट्रेशन हाथों होगा। जिनको एक माह के भीतर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। मेले में महिलाओं के लिए विप्रम नाम का ऑनलाइन एप्प कारगर साबित होगा जिसकी मदद से विप्र महिलाएं घर बैठै अपने बनाए उत्पाद बेच सकेगी।

Related post