छात्राओं से छेडछाड करने के आरोप में दो अध्यापक गिरफ्तार

 छात्राओं से छेडछाड करने के आरोप में दो अध्यापक गिरफ्तार

उदयपुर के वल्लभनगर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट के दो अध्यापको को कक्षा छटी और सातवी की छात्राओं के साथ छेडछाड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

अभिभावकों और ग्रामीणों ने आज स्कूल में आरोपी अध्यापक अयूब अली और किशन लाल अमेटा के खिलाफ हंगामा किया, फिर दोनों अध्यापको की जम कर पिटाई कर दी.

दोनों अध्यापको पर छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकते करने के आरोप है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के साथ अन्य विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है.

जानकारी के अनुसार छात्राओं ने इन दोनों अध्यापको की शिकायत पूर्व में ही अपने परिजनों एवं स्कूल प्रिंसिपल को कर दी थी परन्तु स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज स्कूल में हंगामा कर दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक प्रीती शक्तावत मौके पर पहुंची, शक्तावत ने अभिभावकों से मिल उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को भी इस मामले को दबाने और कोई कार्यवाही नहीं करने के लिए लताड़ लगाईं.   

सूचना मिलते ही थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी शिक्षको को गिरफ्तार किया.

Related post