सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से चोरी करने के गिरोह का खुलासा, 5 गिरफ्तार
उदयपुर. सरकारी उचित मूल्य की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का वल्लभनगर पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने चोरी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि वल्लभनगर धमानिया निवासी अशोक कुमार जैन ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि 29 जून की रात को अज्ञात चोरों द्वारा उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर 140 कट्टे गेहूं के चोरी कर ले गए.
यहीं नहीं 26 जून की रात में ग्राम करणपुर से उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़ से 540 कट्टे गेहूं के चोरी कर के गए थे. इसी प्रकार मुंडोल स्थिति उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़ 27 जून को 298 गेहूं के कट्टे चोरी कर ले गए. तीनों रिपोर्ट अलग अलग परिवादियों ने दी. रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. अनुसंधान के दौरान तकनीकी सहयोग मुखबीर सूचना एवं गहनता से तलाश करने पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 2 पिकअप गाड़ी और एक अल्टो कार को जप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है.
मामले में धमनियां निवासी कैलाश डांगी, नरेश डांगी, तारावत निवासी श्यामलाल गाडरी, रणछोड़ पूरा निवासी मुकेश डांगी और दीपक किर को गिरफ्तार किया. कार्यवाही की टीम में संग्राम सिंह सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, कांस्टेबल बाबूलाल जाट, प्रमोद, सुरेश यादव, जितेंद्र, दिलीप सिंह और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल थे.