इनरव्हील क्लब ने बनाई 3 टन मिलेट्स से विश्व की सबसे बड़ी राखी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उदयपुर. उदयपुर में इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने 3 टन अनाज से विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाई है. राखी बनने के बाद में सभी महिलाओं को वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है. इस क्लब में सभी महिलाएं है जो समाज सेवा से जुड़ी हुई है. क्लब की अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि यह रखी मिलेट्स से बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान चल रहा है मिलेट्स को लेकर, इसी को देखते हुए यह राखी बनाई है.
पहले राखी की डिजाइन तैयार की गई थी. इसी डिजाइन के अनुसार स्टील के सांचे बनाए गए. इसके बाद अहमदाबाद से वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली टीम आई. उस टीम के सामने क्लब की महिलाओं ने 3 घंटे ने 3 टन मिलेट्स से राखी तैयार कर दी. सफल होने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने प्रमाण पत्र दिए.
अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने आगे बताया कि इस क्लब में जो सदस्य है उनमें 40% महिलाए 70 साल से ऊपर है, वह भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई है. राखी की साइज 20 बाय 22 फिट की है. साथ ही इसमें डोर आई 7-7 फिट की लगाई गाय. इससे पहले यह रिकॉर्ड उड़ीसा में बना था, जहां राखी की साइज 15 बाय 15 फिट की थी.
अब यह रिकॉर्ड इनरव्हील क्लब का हो गया है. इसमें अनाज की बात करे तो गेहूं चावल, मक्का, बाजरा, काला चना और मुंह डाल उपयोग में ली गई. इसमें अनाज करीब ढाई लाख रुपए का आया. यह सभी अनाज आदिवासी वनवासी परिवार की 1000 महिलाओं को वितरित किया गया.