द स्टडी स्कूल की जीना मेहता को मिला ऐश्वर्या सोलो डांस अवॉर्ड
द स्टडी स्कूल, उदयपुर की कक्षा दसवीं की छात्रा जीना मेहता ने ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन उदयपुर की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय एकल नृत्य प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर द स्टडी स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में उदयपुर के 25 स्कूलों ने भाग लिया । स्कूल के प्राचार्य अविषेक मजूमदार ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता 29 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी। छात्रा को सफलता प्राप्त करने पर स्कूल के निदेशक देवेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा बधाई दी गई।