कांस्टेबल ने पुलिस दल पर तानी पिस्टल, हो गया निलंबित

 कांस्टेबल ने पुलिस दल पर तानी पिस्टल, हो गया निलंबित


छोटी सी बात को लेकर पुलिस जाप्ते पर ही पिस्टल तानना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया, उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया.

मामला ऋषभदेव का है जहाँ एक पुलिस कांस्टेबल आनंद कुमार खराडी एक दुकान पर पहुँच तानसेन पान मसाला मांगने लगा, दुकानदार ने उसे कहा कि उपलब्ध नहीं है तो कांस्टेबल कथित रूप धमकाने लगा. दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया तो कुछ ही समय में वहां थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.

पुलिसकर्मी आनंद कुमार को समझा रहे थे कि तेश में आकर कांस्टेबल ने पुलिस दल पर ही पिस्टल तान ली जिस पर कांस्टेबल को दल ने नियंत्रित किया. दुकानदार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी और जब मामला उच्च अधिकारियो तक पहुँचा तो तुरंत निलंबन के आदेश दिए गए.

कांस्टेबल आनंद कुमार अभय कमांड सेंटर के एडिशनल एस पी के गनमैन के तौर पर तैनात था.

Related post