महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
उदयपुर पुलिस और मार्कोस मार्शल आर्ट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय आत्म रक्षा शिविर का आज समापन किया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देशानुसार सेवामन्दिर संस्था द्वारा संचालित संबल स्वाधार गृह की महिलाओ और बालिकाओ को उदयपुर पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम और मार्कोस मार्शल आर्ट एकेडमी के निदेशक रेन्शी मांगीलाल सालवी व रुक्मणी (तारा) लौहार द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये.
उदयपुर पुलिस महिला अपराध शाखा की डीवाईएसपी चेतना भाटी ने बताया कि यह उदयपुर पुलिस का यह पांचवा शिविर है और आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करवाए जायेंगे. यदि कोई संस्था शिविर लगवाना चाहे तो महिला अपराध शाखा से संपर्क करे.