महिलाओ और बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा शिविर शुरू
महिलाओ एवं बालिकाओ को सशक्त एवं किसी भी परिस्थिति में आत्मरक्षा कैसे करे साथ ही अपने अधिकारों और कानून के बारे में सजगता आदि की जानकारी देने हेतु आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर सेवा मंदिर संबल स्वाधार गृह में शुरू किया गया.
शिविर में नोडल अधिकारी चेतना भाटी पुलिस ऊप अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसन्धान प्रकोष्ट उदयपुर ने बताया कि शिविर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देश पर शुरू किया गया है जिसमे मार्कोस अकादमी के मांगीलाल साल्वी, तारा लोहार एवं पुलिस का महिला दस्ता (लेडी पैट्रॉल टीम ) के सदस्यों द्वारा आत्मरक्षा के गुण सिखाये जायेंगे एवं क़ानूनी ज्ञान दिया जायेगा.