हिमांशु जैन को मिला मोस्ट सक्सेसफुल एंकर का अवार्ड
इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (इमा) की ओर से इवेंट और आर्टिस्ट कम्युनिटी की प्रतिभाओ को सम्मानित करने के लिए दिए जाने वाले स्पॉटलाइट अवार्ड्स के तहत इस बार उदयपुर के हिमांशु जैन को मोस्ट सक्सेसफुल एंकर के अवार्ड से नवाज़ा गया है.
हिमांशु उदयपुर के पहले एंकर है जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
यह उदयपुर के लिए गर्व और हर्ष की बात है.2007 से रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले हिमांशु जैन ने 2013 से एंकरिंग को अपना फुल टाइम करियर बना लिया था और तब से उदयपुर और कई देश के कई शहरों में अनगिनत इवेंट्स में बतौर एंकर अपना जलवा दिखा चुके है.
अपनी सबसे यादगार एंकरिंग के बारे में हिमांशु कहते है, एक जेव्लेरी शोरूम के उद्घाटन के लिए अमिताभ बच्चन उदयपुर आये हुए थे और उनके साथ एक मंच पर एंकरिंग करना मेरे लिए सबसे यादगार पल था.
हिमांशु ने सबसे लम्बी एंकरिंग में रिकॉर्ड भी बनाया है, हिमांशु बताते है, उस वक़्त रोज़ाना 1 शो – 2 शो कभी कभी दिन में तीन शो भी करता था ऐसे में दूल्हे दुल्हन के नाम को याद रखना बड़ा मुश्किल था.
एक अच्छे एंकर की खासियत के बारे में हिमांशु कहते है कि, एक अच्छा एंकर पॉजिटिव और हमेशा नया सीखने के लिए तैयार रहता है, एंकर जिसके शब्दों में उसकी भावनाओं का प्रतिबिम्ब हो, वह हर कलाकार को सम्मान और प्यार दे. साथ ही एक अच्छा स्टोरीटेलर (कहानी वाचक ) होना ज़रूरी है, क्यूंकि अंत में आप वहीं बाँटते हो जो आपके पास है, ख़ुशनुमा आदमी खुशियाँ बांटने में सक्षम होगा.