उदयपुर एसीबी की कार्यवाही: वार्ड पंच को 10 हज़ार रूपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 उदयपुर एसीबी की कार्यवाही: वार्ड पंच को 10 हज़ार रूपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उदयपुर 23 मार्च | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने मंगलवार को ग्राम पंचायत डाल के वार्ड पंच को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

अभियुक्त पुरषोत्तम जोशी द्वारा यह रिश्वत परिवादी रोड़ी बाई निवासी खोडाव तहसील सलुम्बर से उनके पुत्र को चोरी के मामले से बचाने की एवज में मांगी गई थी.

सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष टीम ने जोशी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी, एसीबी उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी रोड़ी बाई ने बताया था कि उसके पुत्र के खिलाफ सलूंबर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है और इसकी जांच सलूंबर पुलिस द्वारा की जा रही है.

ऐसे में उसके पुत्र का नाम इस मामले से हटवाने और उसके साथ मारपीट नहीं करने की एवज में पुरषोत्तम जोशी ने रिश्वत मांगी थी.परिवादी ने ब्यूरो को यह भी बताया कि जोशी यह राशि सलूंबर थाने के पुलिस अधिकारियों को देगा, जिसके बाद रोड़ी बाई के पुत्र का नाम इस पूरे मामले से हटा दिया जाएगा.

ओझा ने बताया कि टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी पुरषोत्तम जोशी की कॉल डिटेल खंगाल कर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के कब्जे से किसान क्रेडिट कार्ड की कई पासबुक भी जब्त की है.

बताया जा रहा है आरोपी पुरुषोत्तम कई सरकारी विभागों से लोन दिलवाने और स्थानीय छोटे-मोटे मामलों को निपटाने के लिए सरकारी अधिकारियों के लिए दलाल का काम भी करता था. फिलहाल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Related post