यातायात पुलिस की अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही

 यातायात पुलिस की अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही

शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज यातायात पुलिस टीम ने अश्विनी बाज़ार रोड व हाथीपोल गेट आदि पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियाँ जप्त कर कार्यवाही की एवं दुकानदारो को गाड़िया व्यवस्थित पार्क करने की हिदायत दी.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देश पर गोपाल स्वरुप मेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रतन चावला पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) के सुपरविज़न में लक्ष्मण राम विश्नोई पुलिस निरीक्षक यातायात तथा उप निरीक्षक फतहसिंह व हरिनारायण मय पुलिस टीम कार्यवाही की गई.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, नियमो का उल्लघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ एमवीएक्ट के तहत कुल 218 चालान बनाये गए.

विचार: उदयपुर शहर में बढती ट्राफिक और इसके साथ सड़को पर स्मार्ट सिटी का काम, ट्राफिक व्यवस्था, पार्किंग आदि आम जनता की परेशानी को बढ़ा रहा है, उस पर पुलिस की कार्यवाही जो की बिलकुल सही है यदि निरंतर रहे तो आम जन भी कानून की पालना करते रहेंगे परन्तु इस तरह की मौसमी कार्यवाही से सिवाय जनता की परेशानी के कोई नतीजा नहीं मिलेगा.

Related post