गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव
शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में आज दिनांक 25 मार्च को सुबह एक पूरी तरह जली हुई लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव के पास मोटरसाइकिल का जला हुआ चेसिस भी मिला. देर शाम तक पुलिस के आला आधिकारी मौके पर पहुँचते रहे व मामले की सघनता से जांच शुरू कर दी है.
गोवर्धन विलास पुलिस को सूचना मिली कि होटल चरण कमल के पास ऊंडा वेला पुलिया के नीचे एक पूरी तरह जला हुआ शव पड़ा हुआ है जिसपर पुलिस व फॉरेंसिक ने मौके पर पहुँच शव को मोर्चरी में रखवाया एवं जगह से साक्ष्य जुटाए.
पुलिस के अनुसार लाश करीब 10 दिन पुरानी है, एवं मृतक की उम्र 20 से 30 वर्ष की हो सकती है. मृतक की लम्बाई 5.5 फीट, कलर वाली सेन्डो बनियान, कानो में लोंग पहने हुये, हाफ बाजु की लाल रंग का टीशर्ट, पेरो में सेन्डल पहने हुये.