अवैध शराब से भरी इनोवा कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, घायल अवस्था में तस्कर कार छोड़ कर हुए फरार


बेकरिया थाना क्षेत्र के उखलियात सुरंग से पहले एक तेज़ रफ़्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह श्रतिग्रस्थ हो गया. साथ ही कार में बैठे दो लोगो को चोटे भी आई परन्तु वे कार छोड़ कर मौके से भाग गए.
ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचित किया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के अंदर पीछे वाली सीट पर शराब के कार्टून व पाउच भरे हुए है.
बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं कार को जब्त किया. कार में 39 कार्टुन में कुल 1872 पाउच तथा बिखरे हुये 1352 पाउच मिलाकर राजस्थान निर्मित मदिरा के कुल 3224 पाउच मिले।