उदयपुर में लांच हुआ मल्टीग्रेन बर्गर फूड चैन “ब्राउन बर्गर कंपनी
खाने पीने के शौक़ीन शहर वासियों के लिए अब एक और विकल्प “ब्राउन बर्गर कंपनी” शुरू हो चुका है.
गुजरात में स्थापित ब्राउन बर्गर कंपनी के देशभर में कई फ्रेन्चाईजेज, ‘क्विक सर्विस मॉडल‘ आधारित आउटलेट्स हैं, तथा यह देश में पहली भारतीय मल्टीग्रेन बर्गर फूड चैन है.
उदयपुर में ब्राउन बर्गर कंपनी का आउटलेट त्रिविल्ले अपार्टमेंट न्यू फतहपुरा, पंचवटी में स्थित है जिसका उद्घाटन आज फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर श्री सावन कुमार टाक ने किया.
ब्राउन बर्गर उदयपुर की स्थापना दुर्गेश मेवाड़ा, साक्षी मेवाड़ा, दीपमाला मेवाड़ा तथा प्रेक्षा मेवाड़ा ने की है, साक्षी मेवाड़ा ने बताया कि ब्राउन बर्गर पर मल्टी-ग्रेन, पके हुए ब्रेडबन्स, सॉस और फ्रेश आयटम्स् से बने बर्गर, पिज्जा, सैंडविच, गार्लिक ब्रेड आदि की परफेक्ट बर्गर रेसिपी प्रदान की जाती है.
दीपमाला मेवाड़ा तथा प्रेक्षा मेवाड़ा ने कहा कि हमारे उदयपुर में गुजराती पर्यटक बहुत आते हैं और वे इस सुप्रसिद्ध ब्रांड का पहचानते भी है क्योंकि वे इसके स्वाद एवं परफेक्ट बर्गर रेसिपीज का आनंद जानते है.