फतहसागर झील के किनारे खिलौने बेचने वाले ने बचाई डूबते हुए की जान!!
साधारण से दिखने वाले मुकेश ने एक बार फिर से अपनी दिलेरी का परिचय देते हुए फतहसागर में डूबते एक व्यक्ति को बचा दिया, यह साहसी काम मुकेश अपने जीवन मे कई बार कर चुके है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर फतहसागर पाल की तरफ़ अचानक एक व्यक्ति के डूबने की आवाज़ आयी, आसपास कई लोग एकत्रित हो गए पर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नही की, मुकेश रोज़ की तरह फिश ऐकवेरियम के पास खड़े खिलौने बेच रहे थे, इस शोरगुल को सुन मुकेश तुरंत पाल की तरफ भागे और जब देखा कि एक व्यक्ति डूब रहा है तो उसी समय पानी मे छलांग लगा दी.
कुछ ही समय मे मुकेश ने डूबते व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल दिया. हादसे के बाद वहां मौजूद होम गार्ड भी आगये.
देवाली निवासी मुकेश बताते है कि उन्होंने कई बार लोगो को डूबने से बचाया है. गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर बहादुर मुकेश को उदयपुरवाले का दिल से सलाम