Digiqole Ad Digiqole Ad

आचार्य श्री मणिप्रभ सागर जी का छात्रों को नैतिक मूल्यों पर उद्बोधन

 आचार्य श्री मणिप्रभ सागर जी का छात्रों को नैतिक मूल्यों पर उद्बोधन

शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय रसिकलाल एम. धारीवाल पब्लिक स्कूल चित्रकूट नगर में दिनांक-14/3/22, सोमवार को आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सुरीश्वर जी महाराज के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक शिक्षा सोसायटी की अध्यक्ष राज लोढा, उपाध्यक्ष आर के चतुर, सचिव- गजेंद्र भंसाली, विद्यालय निदेशक- राजीव सुराणा तथा प्रधानाचार्या कुमुद निगम ने प्रातः 9:00 आचार्य श्री का स्वागत व अभिनंदन किया।

विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा मंगलाचरण, स्वागत गीत तथा लोगस प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन स्नेहलता सिकलीगर द्वारा किया गया।

अध्यक्ष राज लोढा द्वारा आचार्यश्री का स्वागत किया गया। आर. के. चतुर द्वारा आचार्य श्री को धन्यवाद तथा विद्यार्थियों को विज्ञान क्षेत्र में उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।

आचार्य श्री मणिप्रभ सागर जी महाराज सा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। तथा गुरुदेव ने विद्यार्थी जीवन को सही रूप से जीने तथा ज्ञान का संग्रहण करने का उद्देश्य दिया।

शहर के प्रसिद्ध कवि अजातशत्रु ने अपनी कविताओं की पंक्तियों द्वारा आचार्य श्री का अभिनंदन किया। विद्यालय सचिव – गजेंद्र जी भंसाली द्वारा विद्यालय के अभिभावकों तथा जैन समाज के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। राजीव सुराणा ने संपूर्ण कार्यक्रम की सुव्यवस्थित व्यवस्था की, तथा आचार्य श्री को अपने भावों द्वारा आभार प्रकट किया।

सुरेंद्र जी सुराणा, ने आचार्य श्री के स्वागत में अभिनंदन शब्द कहे । प्रधानाचार्य कुमुद निगम ने पधारे हुए अतिथि गण अभिभावक तथा आचार्य श्री को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोजन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम गुरुदेव के आशीर्वाद से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *