सूरजपोल और भूपालपुरा थाना पुलिस ने पकडे 4 बाइक चोर, 3 वाहन जब्त
शहर के सूरजपोल और भूपालपुरा थाना पुलिस ने दूपहिया वाहन चोरी के आरोप में चार लोगो को गिरफ्तार किया है, साथ ही चुराई हुई दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जब्त की गई है..
सूरजपोल थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और स्कूटी चुराने के आरोप में दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है साथ ही चुराए हुए दुपहिया वाहन भी जब्त किये गए है.
जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा 11 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर घर के बाहर से चुरा ले गए, वहीँ एक और प्रार्थी ने भी उसी दिन अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के नेत्रत्व में टीम ने अनुसनधान शुरू किया जिस पर गुप्त तंत्र के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मोहम्मद शाकिर उर्फ़ घोड़ा और शाहरुख़ उर्फ़ सुपरमेन को डीटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्ज़े से दोनों वाहन भी जब्त किये गए.
अभियुक्त शाकिर के विरुद्ध 27 प्रकरण चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के और शाहरुख़ के खिलाफ 5 प्रकरण लूट, चोरी, मारपीट एवं पर्यटन एक्ट के तहत विभिन्न थानों में दर्ज है.
पुलिस टीम: हेड कांस्टेबल गमेर लाल, शरीफ खान, कांस्टेबल ओमप्रकाश, राकेश कुमार
…..
भूपालपुरा थाना पुलिस ने भी मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा 28 जनवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज की गई थी कि मकान के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चुरा ले गया.
भूपालपुरा थानाधिकारी भावनी सिंह के नेतृत्व में टीम ने वारदात में वांचित आरोपी विशाल निवासी कैलाश कॉलोनी सूरजपोल एवं शिवनाथ निवासी पलोदरा उपला तालाब को गिरफ्तार कर चुराई हुई मोटरसाइकिल बरामदी की.
पुलिस टीम: हेड कांस्टेबल मनबहादुर, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार