बजाज शोरूम में चोरी करने वाले बदमाशो ने शहर के 6 मंदिरों में भी की थी चोरियां
कुछ दिनों पूर्व शोभागपुरा स्थित बजाज शोरूम की दीवार तोड़ अंदर रखी नकदी और किमती सामान चुराने के आरोप में सुखेर पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों ने शोरूम में चोरी के अलावा शहर के कई मंदिरों में भी चोरी की वारदात करना स्वीकारा.
जानकारी के अनुसार सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा स्थित अम्बा बजाज शोरूम में 9 मार्च को चोरी की घटना हुई थी जिसपर मेनेजर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के नेत्रत्व में टीम घठित कर अभियुक्तों की खोजबीन शुरू की गई जिसपर गोपनीय तंत्रों के माध्यम से चित्रकूट नगर पर दो संदिग्धों के घुमने की सूचना मिली, पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए बताई जगह से दो संदिग्ध युवको प्रकाश निवासी खाखड, झाड़ोल और जोरीलाल निवासी अम्बाई, फफला थोबावाडा झाडोल को डीटेन कर पूछताछ की गई तो दोनों ने बजाज शोरूम में चोरी करना स्वीकारा.
साथ ही शहर के करीब 6 मंदिरों में भी चोरी की घटना करना स्वीकारा
बजाज शोरूम में अलावा जिन विभिन्न क्षेत्रो के मंदिरों में चोरी की वारदात की
- हनुमान मंदिर, सरदारपुरा
- शिवजी मंदिर, जवाहर नगर के सामने
- शिवजी मंदिर गोविन्द नगर सेक्टर 13
- हनुमान मंदिर जे ब्लाक सेक्टर 14
- जय अम्बे मंदिर, खान एवं भूविज्ञानं केंद्र के सामने
- शिव मंदिर, खान एवं भूविज्ञानं केंद्र परिसर सेक्टर 13
पुलिस टीम: हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल नंदकिशोर गुर्जर, राजेंद्र सिंह, सुमेर राम, साइबर सेल से हेड कांस्टेबल गजराज सिंह व लोकेश रायक्वाल