सुरक्षा सखी: राजस्थान पुलिस द्वरा महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा सखियों से की बातचीत
राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उनके अधिकारों और कानून के प्रति जागरूक करने के लिए सुरक्षा सखी राजस्थान शुरू किया गया है, जिसके तहत आज शनिवार को गिर्वा पंचायत के सभागार में सुरक्षा सखी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जुड़े.


महिलाओं की समस्याए पुलिस तक बेहतर और स्पष्ट ढंग से पहुँच सके, जिसके तहत शहर के विभिन्न थानों में महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं पर बातचीत और समाधान निकाले जायेंगे.
सुरक्षा सखी का उद्देश्य समाज के अलग अलग वर्ग की महिलाओं और बालिकाओं को अपराध पीड़िताओ और पुलिस के बीच सेतु के रूप में सशक्त करना. सुरक्षा सखियों और पुलिस के बीच बेहतर सम्बन्ध बनाने एवं उनके कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए एक मार्गदर्शिका भी प्रकशित की गई है.


आज हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के पुलिस थानों में बने गई सुरक्षा सखियाँ भी उपस्थित रही व अपने अनुभव साझा किये. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सुरक्षा सखी के अंतर्गत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यकर्मो की जानकारी भी दी गई.