यूक्रेन में फंसे 10 और विद्यार्थी पहुंचे उदयपुर
उदयपुर, 12 मार्च। रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को सकुशल स्वदेश लाने की मुहिम लगातार जारी है। शनिवार को उदयपुर संभाग के 10 और उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे। इन बच्चों में 5 बच्चे डूंगरपुर से, 3 बांसवाड़ा से और एक-एक बच्चा (सलूंबर)उदयपुर व भीलवाड़ा से हैं।
डबोक एयरपोर्ट पर एडीएम सिटी अशोक कुमार ने इन बच्चों की अगवानी की और सकुशल स्वदेश पहुंचे बच्चों का स्वागत किया। यहां पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा की ओर से बच्चों को अल्पाहार के पैकेट भेंट किए गए और इन बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से सरकारी खर्चे पर घरों के लिए किया रवाना किया गया। इस अवसर पर वल्लभनगर एसडीएम श्रवण सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.