Digiqole Ad Digiqole Ad

हाईवे पर खड़े ट्रको में से सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफ्तार

 हाईवे पर खड़े ट्रको में से सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शातिर चोरो के एक अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है. तीनो अभियुक्त चरखा गैंग के सदस्य है जो हाईवे पर ट्रको के तिरपाल काट अंदर रखा कीमती सामान चुरा देते.

चरखा गैंग गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में इसी तरह की वारदात करते है. गैंग का सरगना उमर फारुख चरखा है जिसके नाम पर गैंग का नाम चरखा गैंग है.

वारदात

जानकारी के अनुसार गोवर्धन विलास पुलिस को प्रार्थी कमलेश शुक्ला जो की बलिचा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मेनेजर है द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हुई कि उनकी ट्रक 25 जून 2021 को कोइम्बतुर से परचून माल भर कर लाइ और रात 2 बजे बलिचा के पास चौधरी पेट्रोल पम्प पर ट्रक खड़ी कर ड्राईवर और खलासी सो गए. तभी कुछ अज्ञात लोगो ने ट्रक की तिरपाल काट अंदर रखी 28 गांठे कपड़ो की, मोटर पम्प, आदि चुरा लिए जिसकी कीमत करीब 15 लाख रूपये थी.

इंदौर – दाहोद – गोधरा – लिंक मिलते गए

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह चौहान के नेत्रत्व में टीम द्वारा अनुसन्धान शुरू किया गया जिसमे गुप्त तंत्र द्वारा जानकारी मिली कि वारदात वाली रात एक ट्रक में से 6-7 लोग निकले और उक्त ट्रक से सामान चुरा अपनी ट्रक में भर कर चले गए, वह ट्रक इंदौर के इन्दौरी बॉडी वर्क्स पर तैयार किया गया था. पुलिस द्वारा पता करने पर ज्ञात हुआ कि इन्दौरी बॉडी वर्क्स पर इस तरह के 15-20 ट्रक तैयार हुए है जिसमे से तीन ट्रक दाहोद गुजरात में किसी पंकज मेहता को दिए गए, जब पंकज मेहता से संपर्क कर जानकारी ली तो उसने एक ट्रक गोधरा के उमर फारुख चरखा को बेचना बताया, जो की गैंग का सरगना है.

चरखा गैंग के ठिकानो पर दबिश दी गई पर बदमाश भागने में कामयाब रहे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की इंदौर के किशनगंज थाना पुलिस ने चरखा गैंग के कासम, ओजेफा और सुफियान नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने तीनो को प्रोडक्शन वारंट के ज़रिये गिरफ्तार कर पीसी रिमांड प्राप्त किया है.

वारदात करने का तरीका

चरखा गैंग के सदस्य हाईवे पर ऐसे वाहनों की रेकी करते जिसमे किमती सामान भरा होता, फिर वह वाहन जहाँ रुकता वहां वे वहां अपना ट्रक उसके पीछे लगा लेते और सारा माल चुरा लेते, चुराए गए माल अन्य राज्य में ले जा कर बेच देते और घटना में प्रयुक्त वाहन का हुलिया बदल देते.

पुलिस टीम : भगवती लाल स उ नि, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, मनोहर सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह एवं साइबर सेल के लोकेश रायक्वाल

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *