अर्बन स्क्वायर बीएनआई क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता 13 मार्च से
उदयपुर 12 मार्च। बीएनआई उदयपुर की ओर से 13 मार्च रविवार को चावत अकादमी, उदयपुर में अर्बन स्क्वायर बीएनआई उदयपुर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।
बीएनआई के कार्यकारी निदेशक अनिल छाजेड़ ने बताया कि लीग का उद्घाटन अर्बन स्क्वायर बीएनआई प्रीमियर लीग का उद्घाटन और ट्राफी का अनावरण महाराणा भूपाल अस्पताल के प्राचार्य डॉ.लाखन पोसवाल और अर्बन स्क्वायर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उद्दव पोद्दार बतौर मुख्य अतिथि करेंगे।
उसी दिन रात्रि 8 बजे विजेता टीम को पुरस्कार और विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।मैच में 7 चेप्टर की 6 टीमें सफायर टाइटन्स, द रेडियंस शार्क्स, पेरिडॉट रॉयल्स, एमेथिस्ट, पर्ल पैंथर्स और क्लासिक ब्रो पांच-पंाच ओवर के कुल 9 मैंच खेलेगी।