स्कूटी सवार महिलाओं का पर्स छीनने के आरोप में तीन गिरफ्तार
सूरजपोल थाना पुलिस ने स्कूटी सवार महिला का पर्स लूटने के आरोप में तीन उच्चको को वारदात के महज 24 घंटो के अंदर गिरफ्तार किया है.
तीनो अभियुक्तों ने एक स्कूटी सवार महिला का पर्स छीन लिया था जिसमे करीब 15600 रूपये एवं ज़रूरी डॉक्यूमेंट, एवं मोबाइल फ़ोन थे.
सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि 20 अप्रैल शाम पांच बजे प्रार्थिया लता निवासी सवीना अपनी बहन के साथ स्कूटी पर जा रही थी तभी स्टेशन रोड, नटराज होटल के सामने पहुँचने पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आये और पर्स छीन कर उदियापोल की तरफ भाग गए.
घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में व सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के नेत्रत्व में टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
अनुसन्धान के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कमलेश निवासी जोटाना, झाडौल, दिनेश जोटाना, झाडौल व पिन्टू निवासी शिवपुरा, झाडौल को गिरफतार किया गया, आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि 15600 रूपये तथा लूटे गये दोनो मोबाईल बरामद कर घटना मे प्रयुक्त पल्सर बाईक बरामद की गई।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने इस वारदात को करने के पश्चात झाडौल की तरफ जाते समय फतहसागर रोड एवं नाई क्षेत्र मे भी महिलाओ से मोबाईल लूट की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस टीम सदस्यः-
सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय, झाडोल थानाधिकारी भरत सिंह, हेड कांस्टेबल शरीफ खान, गमेर लाल, कांस्टेबल शक्ति सिंह, प्रमोद कुमार, कमलेश कुमार, लोकेश रायकवाल ( साईबर सेल), ओमप्रकाश