एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी का गौरेया बचाओ अभियान, घर-घर जाकर बांट रहे घोंसले

 एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी का गौरेया बचाओ अभियान, घर-घर जाकर बांट रहे घोंसले

उदयपुर की एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी ने गौरेया बचाओ अभियान की शुरुआत की है। इसमें सोसायटी के सदस्य घर-घर जाकर गौरयों के बचाव के लिए मिट्टी का घोसला बनाकर दे रहे हैं। जिसमें गौरया सुरक्षित रह सके। वहीं बच्चों को भी इनके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. माला मट्‌ठा, विशाल हिलोरिया, शुभम बड़ाला सहित सदस्य लगे हुए हैं। शहरवासी भी मदद कर रहे हैं।

Related post