विप्र व्यापारियों को मिलेगा मंच, ट्रेड फेयर 30 अप्रैल से
दो दिवसीय ट्रेड फेयर का आयोजन, खाने-पीने से लेकर जाॅब और मार्केट एक साथ होगा उपलब्ध
उदयपुर। विप्र व्यापारियों को बेहतर मंच उपलब्ध हो इस उद्देश्य के साथ परशुराम जयंती के मौके पर विप्र चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की दो दिवसीय ट्रेड फेयर का आयोजन 30 अप्रैल से करने जा रहा है। इसको लेकर विक्की के सदस्यों और विप्र बंधुओं की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इस बैठक में ट्रेड फेयर को लेकर समाजजनों और व्यापारी बंधुओं से सुझाव लिए गए।
विक्की के राष्ट्रीय महामंत्री के.के शर्मा ने बताया कि ट्रेड फेयर का शुभारंभ 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे होगा एवं समापन 1 मई रात 9 बजे फतह स्कूल ग्राउंड, उदयपुर में होगा। इसमें अब तक 98 स्टाॅल बुक की जा चुकी है, इसमें अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े विप्र व्यापारी शामिल होंगे। ट्रेड फेयर में प्रवेश निशुल्क रहेगा एवं कोई भी व्यक्ति खरीदारी कर सकता है।
के. के शर्मा ने बताया कि ट्रेड फेयर में बच्चों के खेलने एवं मनोरंजन के के साथ खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।एज्युकेशन हब और मेडिकल हब अलग से बनाया जाएगा। मेले में महिलाओं के लिए विप्रम नाम का ऑनलाइन एप कारगर साबित होगा जिसके उपयोग से महिला घर बैठै अपने उत्पाद को बेच पाएगी।
विप्र बंधुओं के प्रतिभावान ऐसे बच्चे जिनको जाॅब की जरूरत है उनका भी रजिस्ट्रेशन मेले में किया जाएगा। ट्रेड फेयर के चेयरमैन लोकेश त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेड फेयर का मकसद समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं बच्चों को जाॅब उपलब्ध करवाना है। साथ ही मुख्य उद्देश्य विप्र व्यापारियों को व्यापार के लिए सामूहिक मंच मुहिया करवाना ताकि कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई हो सके। ट्रेड फेयर के काॅ-चेयरमैन गिरीश शर्मा ने बताया कि ट्रेड फेयर में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले समाज के युवक-युवतियों को एक माह में नौकरी उपलब्ध करवाने की कोशिश रहेगी।
इस मौके पर दिनेश चैबीसा ने बताया कि मेले में आने वाले आगंतुकों को विक्की की ओर से एक उपहार दिया जाएगा। कुलदीप जोशी, अभिषेक पालीवाल, प्रिंस चैबीसा, ओम श्रीमाली, तरूण दवे, दिलीप शर्मा, सुरेश पालीवाल, मोहित सनाढय सहित कई समाजजन उपस्थित थे।