ऑल इंडिय महिला इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज
उदयपुर 21 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोट्स विभाग की मेजबानी में श्रमजीवी महाविद्यालय के बेडलिया सभागार में गुरूवार को ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व हाईकोर्ट न्यायाधीश आर.सी. झाला, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. डॉ. हेमशंकर दाधीच , स्पोटर््स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, सहायक कुल सचिव डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीपदान कर टुर्नामेंट का आगाज किया।
अध्यक्षता करते हुए प्रो़. सारंगदेवोत ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को शारीरिक मजबूती के साथ साथ मानसिक मजबूती पर भी विशेष ध्यान देना होगा क्योकि जैसा हम सोचते है वैसे ही बन जाते है।
आयोजन सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह ने स्पोट्स बोर्ड का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि 17 से 19 अप्रेल तक पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता आयेाजन किया गया जिसमें देश भर की 105 विश्वविद्यालय के 1200 से अधिक पॉवर लिफ्टरों ने अपना भाग्य अजमाया।
21 से 24 अप्रेल तक महिला वर्ग के मुकाबले होगे जिसमें मुम्बई, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक , तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, हरियाणा, जयपुर, चंडीगढ़, सहित देश भर की 75 विश्वविद्यालयों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। पूरे टुर्नामेंट के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रैफरी के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभा रहे है।