मंदिर के कुंड में गिरी 7 महिलाएं, 2 की डूबने से हुई मौत

 मंदिर के कुंड में गिरी 7 महिलाएं, 2 की डूबने से हुई मौत

उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में स्थित बाईजी राज मंदिर के कुंड में पूजा अर्चना के दौरान दीवार टूटने से 7 महिलाएं कुंड में जा गिरी जिसमे से 5 को बचा लिया गया जबकि दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार मंगवार शाम जलझूलनी एकादशी के दौरान ठाकुर जी के जल विहार के दर्शन करने के दौरान यह हादसा हुआ.

घटना की सूचना मिलने पर धानमंडी थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीम सहित नगर निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.

जानकारी के अनुसार कुंड के किनारे स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की परिक्रमा का पिछला हिस्सा टूटकर पानी में गिरा, परिक्रमा का अधिकतर हिस्सा कुंड की परिधि में है। दर्शन के लिए वहां खड़ी महिलाएं कुंड में गिर गई. मृतक माहिलाओं की पहचान विमला देवी मंत्री निवसी गोवर्धन विलास एवं सज्जन कंवर निवासी धानमंडीके रूप में हुई है

Related post