डांस फॉर कैंसर वारियर में किया 130 लोगो ने केश दान, बनाया रिकॉर्ड
जेडीसीए डान्स स्टूडीओ एवं जिंहल फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित डांस फॉर कैंसर वारियर कार्यक्रम में 130 महिलाओं ने एक साथ अपने बालो को डोनेट कर रिकॉर्ड बनाया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता एवं केशदान कर कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए विग बानना था.
जेडीसीए डान्स स्टूडीओ के डायरेक्टर जीतेन्द्र साल्वी ने बताया कि यह अपने तरह का पहला इवेंट था जिसमे एक साथ इतने सारे लोगो ने आपने बालो को डोनेट किया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ परिन सोमानी और गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के सीइओ प्रतीम तम्बोली थे, डॉ परिन ने अपने संभोधन में सभी का धन्यवाद किया और काहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता लाते है, इससे कैंसर से लड़ने वालो को भी हिम्मत आती है. परीन एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ खुद कैंसर सर्वायवर भी है.
जीतेन्द्र साल्वी ने बताया कि मात्र तीन मिनट में 130 लोगो ने अपने बाल डोनेट किये, इसमें रूपल मेघवाल ओर पूजा लोढ़ा ने मुंडन करवाया. हेयर डोनेशन का प्रोसेस प्रभात हेयर सैलून के अशोक पालीवाल एंड टीम ने किया
कार्यक्रम के दौरान जेडीसीए डान्स क्लास के 150 बच्चों ने कैन्सर थीम पर डान्स कर सभी को मोटिवेट किया ओर वहाँ मौजूद कैन्सर पीड़ित को सकारात्मक संदेश दिया ओर बताया कि डान्स भी एक थेरपी है जिससे उन्हें कैंसर से लड़ने में मदद मिल सकती है.