उदयपुर के युग ने रचा इतिहास, राजस्थान को 50 वर्षो में पहली बार नेशनल लेवल पर दिलाया पदक  

 उदयपुर के युग ने रचा इतिहास, राजस्थान को 50 वर्षो में पहली बार नेशनल लेवल पर दिलाया पदक  

गुवाहाटी में चल रही राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के युग चेलानी ने राजस्थान के लिए पहला पदक हासिल किया है, युग ने कांस्य जीत कर उदयपुर एवं समस्त राज्य का नाम रोशन किया है.

उदयपुर खेलगांव के तैराकी प्रशिक्षक महेष पालीवाल ने बताया की युग ने राजस्थान के लिये पहली बार कास्य पदक प्राप्त किया. नेशनल लेवल पर तैराकी में राजस्थान के लिए यह पदक विगत 50 वर्षो में और उदयपुर के इतिहास में तो पहली बार पदक प्राप्त किया है।

युग की इस सफलता की एक और ख़ास बात यह है कि जूनियर तैराक होते है युग ने सीनियर केटेगरी में हिस्सा लिया और पदक जीता.  

युग ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में 4ः10.63 का समय निकालते हुए यह पदक प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललितसिंह झाला, सेन्ट ऐन्थोनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसुजा, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य जिला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा ने बधाईयां एवं शुभकामनाए दी।

Related post