गांजा और एमडीएमए के साथ दो गिरफ्तार

 गांजा और एमडीएमए के साथ दो गिरफ्तार

उदयपुरवाले.कॉम / हिरण मगरी थाना पुलिस ने अवैध नशीला पदार्थ गांजा एवं एमडीएमए के साथ 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि आज गश्त के दौरान सुमित उर्फ मनीष पिता जगदीषचन्द्र निवासी प्रेमनगर, डुंगला जिला चित्तौडगढ हाल सेक्टर 5 हिरणमगरी को झामरकोटडा रोड पर पकड़ा. आरोपी के कब्ज़े से 1.940 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया.

वहीँ अन्य आरोपी विनोद पिता मांगीलाल निवासी 362 होली चौक, पानेरियो की मादडी, हिरणमगरी, उदयपुर के कब्जे से 5.420 ग्राम अवैध एमडीएमए को जब्त किया गया.

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.

टीम सदस्यः- रामसुमेर थानाधिकारी, हिरणमगरी, हेड कांस्टेबल वसनाराम, कांस्टेबल मुकेष कुमार, किरण कुमार, रामजीलाल

Related post