राज्यपाल बांसवाड़ा से जयसमंद पहुंचे
उदयपुर 12 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र उदयपुर जिले के जयसमंद के अल्प प्रवास पर रहे। वह दोपहर 2.15 बजे जयसमंद स्थित वन विभाग के अतिथि गृह पहुंचे जहां उन्होंने अल्प विश्राम किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा ने राज्यपाल की अगवानी की। अल्प विश्राम के पश्चात राज्यपाल डबोक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए जहां से उन्होंने जयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए।
पर्यटन सलाहकार मेवाड़ ने की राज्यपाल से भेंट:
राज्यपाल के जयसमंद प्रवास दौरान एचआरएच ग्रुप के चेयरमैन और राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी उनसे मुलाकात की और पुष्प भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल मिश्र और लक्ष्यराज सिंह के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली। मेवाड़ ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। इसके बाद राज्यपाल मिश्र काफि़ले के बीच महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे, जहां से राजकीय विमान से जयपुर के लिए रवाना हुए।