मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद, 12 वारदाते स्वीकारी
हिरण मगरी थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाको से दुपहिया वाहन चोरी करने के मामले में 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 8 मोटरसाइकिले बरामद की है, अभियुक्तों ने 12 वारदाते स्वीकार की.
हिरणमगरी थानाधिकारी राम सुमेर मीणा ने बताया कि दिनांक 20.9.2022 को प्रार्थी सुरेश कुमार ने रिपोर्ट अपनी मोटरसाइकिल कुम्भानगर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया.
पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर हिरणमगरी सेक्टर 5 में नाकाबन्दी के दौरान चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित 2 अभियुक्त कैलाश राव पिता बंशीलाल निवासी सालवीयो का मोहल्ला, कलडवास, प्रतापनगर एवं मनोहर सिह पिता अमर सिह निवासी बडला चैक, कलडवास, प्रतापनगर को डिटेन किया जिन्हें पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों कैलाश राव एवं मनोहर सिंह द्वारा दी गई सुचनाओं के आधार पर कुल 08 मोटरसाईकिल बरामद की गई है। अभियुक्त कैलाष राव द्वारा कुल 12 वारदाते मोटरसाईकिल चोरी की स्वीकार की व खुद के चाचा मोहनलाल राव के घर से चांदी की रकमे चोरी करना भी कबुल किया तथा अभियुक्त मनोहर सिह द्वारा कैलाष राव के साथ मिलकर 06 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया।
मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.
टीम: रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी, नवलसिंह स.उ.नि., कांस्टेबल रामजीलाल, किरण कुमार, मुकेष कुमार लोकेष रायकवाल सायबर सैल उदयपुर।